समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की कन्‍नौज लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव नामांकन दाखिल करते समय अखिलेश के साथ दिखे। बता दें कि कन्नौज सीट पर लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा।

इसे भी पढ़ें – मेरठ में करना चाहता हूं विकास के काम : अरुण गोविल

बीजेपी के सुब्रत पाठक से होगा मुकाबला

बता दें कि इससे पहले 2019 में अखिलेश ने आजमगढ़ से चुनाव लड़ा था। अखिलेश अभी मैनपुरी जिले की करहल सीट से विधायक हैं। फिलहाल, इत्रनगरी के नाम से मशहूर कन्नौज सीट एक बार फिर बीजेपी और और समाजवादियों के लिए नाक का सवाल बन गई है। अखिलेश के सामने बीजेपी के सुब्रत पाठक होंगे। उन्होंने 2019 के चुनाव में अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव को हराया था।

Share.
Exit mobile version