तरनतारन :आजकल पैसे के कारण रिश्तेदार अपने ही रिश्तेदारों के साथ चोरी ठगी हेरा-फेर करने से गुरेज नहीं कर रहे। तरनतारन के पट्टी विधानसभा क्षेत्र के गांव कैरों से ताजा मामला सामने आया जहां जीजे और बहन से अपनी बेटियों को मिलवाने आई महिला ने अपनी ही बहन के ससुराल घर में चोरी की (sister in sisters in laws flew away the family) वारदात को अंजाम दे दिया।
इसे भी पढ़ें – पंजाब से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आ गई Good News, 7 से 9 फरवरी तक…
उक्त महिला अपनी बहन और जीजे के घर से करीब 12 तोले गहने लेकर फरार हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी हालांकि पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन उक्त लोगों को गिरफ्तार नहीं किया। गांव कैरों निवासी किसान सुरजीत सिंह व उनकी पत्नी हरजिंदर कौर ने बताया कि उनकी रिश्ते में लगती साली और बहन कंवलजीत कौर अपनी दो बेटियों के साथ कुछ समय पहले उनके घर आई और रात के समय उनके घर के लॉकर से 12 तोले के करीब सोने के गहने चोरी कर अगले दिन सुबह फरार हो गई।
इसे भी पढ़ें – पंजाब में बड़ी वारदात, 8वीं के Student ने सहपाठी को दी दर्दनाक मौत
sister in sisters in laws flew away the family – घटना की सूचना पुलिस चौकी कैरों को दी गई पर पुलिस द्वारा उक्त मामले में कंवलजीत कौर व उसकी बेटियों के खिलाफ चोरी का मामला तो दर्ज कर लिया गया पर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा। चोरी का शिकार पीड़ित परिवार उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। वहीं जब घटना संबंधी पुलिस चौकी कैरे को प्रभारी का कहना है कि कंवलजीत कौर और उसकी बेटियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उनके घरों पर छापेमारी की जा रही है, लेकिन वे फिलहाल फरार हैं।