जालंधर: शहर के बाजारों में आज एक बार फिर पुलिस व नगर निगम टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल, ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण को रोकने के मकसद से आज नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने भगवान वाल्मीकि चौक, रैनक बाज़ार चौक, सैदां गेट और लव कुश चौक में विशेष अभियान चलाया।

इस कार्रवाई के दौरान फुटपाथ और सड़कों पर सामान फैलाकर बैठे दुकानदारों का सामान जब्त किया गया। टीम ने मौके पर दुकानदारों को सख्त चेतावनी भी दी कि यदि भविष्य में दोबारा सड़क या फुटपाथ पर सामान लगाया गया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और आम जनता की सुविधा के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Share.
Exit mobile version