• ‘पार्टी को ऊंचाई तक पहुंचाने में 25 फीसदी मेरा योगदान रहा है’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होने वाले है। इस बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव ने बयान दिया कि समाजवादी पार्टी को ऊंचाई तक ले जाने में जहां 75 फीसदी योगदान मुलायम सिंह यादव का रहा तो वही 25 फीसदी उनका रहा है।

इसी के चलते उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सपा में उनका 25 फीसदी हक दें तो वह पार्टी में वापस आने के लिए तैयार है।

इसके अलावा उन्होंने बेरोजगारी, किसान, डीजल, पेट्रोल, गैस और बिजली के महंगे होने के चलते सरकार पर तंज कसे। और यह भी कहा कि यूपी में अपराध का बोलबाला है।

उनका कहना है कि सपा को ऊंचाइयों तक पहुचानें में उनका काफी योगदान रहा है। लेकिन बावजूद इसके जब उन्हें उनका हक नहीं मिला तो उन्हें पार्टी से अलग होने का फैसला कर लिया।

यदि उनका हक वापस मिले तो वह आज भी पार्टी में लौटने को तैयार हैं। शिवपाल ने कहा कि वह स्थानीय दलों के साथ एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी से गठबंधन करेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना कराने की मांग की।

Exit mobile version