मध्य प्रदेश के रीवा जिला नशे का गढ़ बनता जा रहा है. पुलिस नशे से जुड़ी गतिविधियों को रोकने में लगातार लगी हुई है. पुलिस ने छापेमारी कर नशे का कारोबार करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिनके (secret wall exposed in Rewa) पास से बड़ी मात्रा में नशीली कफ सिरप जब्त किया गया है. पुलिस को चकमा देने के लिए महिलाओं ने कफ को बहुत सिक्रेटली छिपाया हुआ था, लेकिन पुलिस ने सघन तलाशी में कफ सिरप को खोज लिया.

इसे भी पढ़ें – अजीबोगरीब तर्क! भोपाल में हाइवे धंसने पर MPRDC का बयान- ‘किसानों के मिट्टी खोदने से ढह गई सड़क’

पुलिस ने शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले धोबिया टंकी इलाके के एक घर में दबिश देकर कोरेक्स सिरप को जब्त किया है. पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाली तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से नशीली कफ सिरप बेचने का व्यापार कर रही थी. महिलाओं ने पुलिस को चकमा देने के लिए दीवार के अंदर एक गुप्त जगह बना रखी थी, जिसमें छिपाकर ये नशीली सिरप रखती थी.

इसे भी पढ़ें – भोपाल में ‘धान’ पर सियासी संग्राम! जीतू पटवारी अचानक शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचे

secret wall exposed in Rewa – जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धोबिया टंकी इलाके के एक घर में विशेष स्थान में छिपाकर नशीली कफ सिरप रखा गया है. यहां से इसका व्यापार चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई. छापेमारी कर पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके घर में दीवार के पीछे बनी एक अलमारी से भारी मात्रा में नशीला कफ सिरप बरामद किया. यह महिलाएं बीते काफी समय से नशे का व्यापार कर रही थीं.

Share.
Exit mobile version