पंजाब के लोगों के लिए अगस्त का महीना मौज-मस्ती भरा रहने वाला है क्योंकि इस महीने लगातार 3 सरकारी छुट्टियां आ रही हैं। ऐसे में अगर आपका भी कहीं घूमने का प्लान है तो यह खबर आपके लिए अहम होगी। लोग लॉन्ग वीकेंड पर कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। दरअसल, पंजाब सरकार द्वारा जारी हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, 15, 16 और 17 अगस्त को सरकारी छुट्टियां रहेगी, यानी शुक्रवार, शनिवार और फिर रविवार को स्कूल, कॉलेज और (closed for 3 days) सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
यहां आपको बता दें कि 15 अगस्त शुक्रवार को आ रहा है, जिसकी वजह से स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश रहेगा। अगले दिन 16 अगस्त यानी शनिवार को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा और इस दौरान कई जगहों पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
closed for 3 days – शुक्रवार और शनिवार के बाद 17 तारीख को रविवार होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस प्रकार, स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय और बैंक तीन दिन तक बंद रहेंगे। गौरतलब है कि पंजाब में लंबी छुट्टियों वाला वीकेंड भी काफी देर से आएगा, जिससे लोग इन छुट्टियों का आनंद ले सकेंगे।