इंडिया गठबंधन की तरफ से बिहार में एसआईआर के विरोध में वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है. आज 8वें दिन पूर्णिया में राहुल गांधी बुलेट पर सवार हुए इसके साथ ही उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस भी की है. यात्रा में तेजस्वी यादव के साथ-साथ मुकेश सहनी, माले नेता दीपंकर भट्टाचार्य, पप्पू यादव के साथ कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. अररिया (Rahul Gandhi’s big attack) में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है.

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा कि EC का BJP के साथ गठबंधन है. आजतक मेरे सवालों का जवाब नहीं मिला है. कर्नाटक में मैंने पूछा 1 लाख वोटर कहां से आए इसका जवाब अभी तक चुनाव आयोग नहीं दे पाया.

इसे भी पढ़ें – वजन और पेट कम कीजिए… राहुल गांधी ने पप्पू यादव से मुस्करा कर क्या कहा?

अनुराग ठाकुर ने कहा फर्जी वोटर जोड़े गए उनसे एफिडेविट नहीं मांगा गया. मैंने कहा वोटर के नाम जोड़े गए मुझसे एफिडेफिस मांगा गया. इलेक्शन कमिश्नर और बीजेपी के बीच में गठबंधन है. छोटे-छोटे बच्चे मुझसे आकर कह रहे हैं वोट चोर गद्दी छोड़. हमारी यात्रा से बिहार का बच्चा-बच्चा पॉलिटिक्स एक्टिवेट हो गया है.

Rahul Gandhi’s big attack – राहुल गांधी ने कहा कि “आज तक चुनाव आयोग की तरफ से किसी सवालों का कोई जवाब नहीं मिला हैं. एक लाख फर्जी मतदाता कहां से आए, कैसे आए, कौन थे? चुनाव आयोग ने इसका जवाब नहीं दिया. मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा था, और इसी दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि राहुल गांधी हलफनामा दें और अगर वह हलफनामा नहीं देते हैं, तो हम उसे स्वीकार नहीं करेंगे.

Share.
Exit mobile version