• दो साल का होगा कांट्रेक्ट

नई दिल्ली। पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ भारत के मुख्य कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। दरअसल, राहुल द्रविड़ इस रेस को जीतकर मुख्य कोच रवि शास्त्री की जगह ले सकते हैं। बता दें कि 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के बाद द्रविड़ दो साल के इस कांट्रेक्ट पर सहमत हो सकते हैं। वहीं भारत 24 अक्टूबर को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा और 14 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली, जो द्रविड़ के लंबे समय तक टीम के साथी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तान थे। सूत्रों के अनुसार, सचिव जय शाह ने द्रविड़ के साथ चर्चा की और बाद में दो साल के अनुबंध पर सहमत हुए।

पूर्व तेज गेंदबाज पारस म्हाम्ब्रे भारत के मुख्य कोच के रूप में भरत अरुण की जगह लेंगे, जबकि विक्रम राठौर टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में बने रहेंगे। बता दें कि इससे पहले, विराट कोहली ने कहा था कि वह आगामी टूर्नामेंट के बाद भारतीय टी 20 टीम के कप्तान के रूप में पद छोड़ देंगे।

Exit mobile version