जिला फाजिल्का के मेधावी विद्यार्थियों का विभिन्न क्षेत्रों में उनकी योग्यता के आधार पर चयन किया जा रहा है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला फाजिल्का के 17 प्रतिभाशाली विद्यार्थी, जो वर्ष 2022-2023 के दौरान पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 8वीं कक्षा की मेरिट सूची में आए हैं। उन्हें 10वीं मेरिट लिस्ट में पहले 150 और पहले 75 विद्यार्थियों को पंजाब के राज्यपाल पुरोहित ने सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री मान ने मिशन रोजगार के तहत युवाओं को सौंपे 518 जॉब लेटर

छात्रों को दी गई पुरस्कार राशि 

मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले छात्रों को 10,000 रुपये और 8वीं मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले छात्रों को 7500 रुपये की पुरस्कार राशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला फाजिल्का के सरकारी हाई स्कूल शेरगढ़ की छात्राएं सपना और संतोष, सरकारी मॉडल हाई स्कूल अबोहर की छात्रा मुस्कान, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल अबोहर की छात्राएं एंजल, हर्षिता और इलम, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी अमीन गंज की छात्राएं मौजूद रहीं।

इसे भी पढ़ें – जालंधर पुलिस ने 5 प्रवासी ड्रग तस्करों को अफीम के साथ किया गिरफ्तार

इन छात्रों को किया गया सम्मानित 

इस सम्मान समारोह में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मपुरा की छात्रा प्रवीना, गवर्नमेंट हाई स्कूल चक सूर घूरी की छात्रा रसविंदर कौर, गवर्नमेंट हाई स्कूल दानेवाला सतकोसी की छात्रा संजना और अमृतपाल कौर, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बुर्ज हनुमानगढ़ की छात्रा जैस्मीन कौर, सृष्टि, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल जंडवाला भीमेशाह की छात्रा सरगुन, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुलार के छात्र कौंसुल सिंह, सरकारी हाई स्कूल केरियां की छात्रा कोमल और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल महमुजोया की छात्रा सोनम को पुरस्कृत किया गया।

Share.
Exit mobile version