पंजाब की मान सरकार हमेशा ही कुछ नया करने में विश्वास रखती है. जिससे प्रदेश में अमन और शांति बनी रहे. वहीं पंजाब की जेलों से नशा और मोबाइल फोन मिलने के मामले रोकने के लिए सरकार अब जेलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI कैमरे लगाएगी.

इसे भी पढ़ें – चंडीगढ़ मेयर चुनाव रिजल्ट को लेकर सीएम केजरीवाल का BJP पर वार, कहा- दिन दहाड़े हुई है बेईमानी

जेल में आने-जाने वालों का होगा फुल बॉडी स्कैन

बता दें कि कैमरे लग जाने के बाद जेल या फिर कैदी की बैरक के पास कोई भी संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत ही अधिकारियों के पास एक अलर्ट पहुंच जाएगा. इसके साथ ही जेल में आने-जाने वालों का फुल बॉडी स्कैन किया जाएगा. सबसे बड़ी बात ये है कि कैदियों पर इस तरह की निगरानी करने वाला पंजाब देश का दूसरा राज्य होगा. इससे पहले गुजरात की वडोदरा की जेल में कैदियों पर निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

इसे भी पढ़ें – Chandigarh मेयर चुनाव में भाजपा की जीत, INDIA गठबंधन हारा

कैदी पर नजर रखने में होगी आसानी

पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की ओर से पंजाब की आठ जेलों में अब इस पर काम चल भी रहा है. आपको बता दें कि यदि जेल परिसर या बैरक के बाहर से या आसपास से कोई भी सामान अंदर फेंका जाता है, तो तुरंत अलार्म बज उठेगा. इससे जेल के हर कैदी पर नजर रखने में आसानी होगी. पंजाब जेल पुलिस प्रशासन ने एआई तकनीक युक्त कैमरे और बॉडी स्कैनर इंस्टाल करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. फरवरी के मिड तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इंस्टॉलेशन का काम शुरू हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें – पंजाब कैबिनेट बैठक में 10.77 लाख कटे हुए राशन कार्डों को किया गया बहाल

एक साल में मिले थे 4716 मोबाइल फोन

पंजाब की अलग-अलग जेलों से खासकर प्रदेश में भगवंत सिंह मान की सरकार बनने के बाद से जेल में समय-समय पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान हजारों की संख्या में मोबाइल फोन बरामद हुए. साल 2022-23 में 4,716 मोबाइल फोन बरामद हुए थे. फिरोजपुर जेल से बीते साल 500 से अधिक मोबाइल फोन बरामद किए गए थे. इनमें से दो मोबाइल फोन ऐसे हैं, जिनसे 43 हजार के करीब काॅल की गई थीं.

Share.
Exit mobile version