कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दूरदर्शी नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रही है और निवासियों को गुणवत्तापूर्ण और परेशानी मुक्त सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई हैं।
इसे भी पढ़ें – अब पंजाब में विकास को मिलेगी रफ्तार, मान सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
निजी भूमि खरीद पंचायत को दी
कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा गांव की गंदे पानी की निकासी की लंबे समय से चली आ रही समस्या के समाधान के लिए दिड़बा के गांव कोठे अला सिंह (खडियाल कोठे) में थे। कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि गांव कोठे अला सिंह के निवासियों की मांग के उचित समाधान के लिए पंजाब सरकार ने पहली बार किसी निजी व्यक्ति से 37 लाख रुपये की लागत से जमीन खरीदकर ग्राम पंचायत को दी है।
उन्होंने कहा कि गांव की ग्राम पंचायत के पास कोई अतिरिक्त जमीन नहीं है, जिसके कारण गांव में पिछले कई दशकों से सीवेज निपटान प्रणाली का अभाव है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की इस पहल से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी और जल्द ही इस जमीन पर एक पार्क भी विकसित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – Chandigarh Mayor Election स्थगित, राघव चड्ढा बोले- ‘इसके खिलाफ जाएंगे High Court
विकास के लिए दिया 25 लाख रुपये अनुदान
कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि दिड़बा विधानसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के व्यापक विकास के लिए लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं और वह लोगों की आवश्यकताओं से पूरी तरह परिचित हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार शहरों और गांवों में भी चरणबद्ध तरीके से हर सुविधा सुनिश्चित कर रही है। इस अवसर पर, मंत्री ने गांव के अन्य विकास कार्यों के लिए 25 लाख रुपये के अनुदान की भी घोषणा की।
इस दौरान गांव के सरपंच भोला राम ने पंजाब सरकार और कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा का आभार जताया और कहा कि पिछली किसी भी सरकार ने ग्रामीणों की इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके कारण गंदे पानी की निकासी का मुद्दा ग्रामीणों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। इस मौके पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट संगरूर के चेयरमैन हरप्रीत सिंह पिटू, कैबिनेट मंत्री के ओएसडी तपिंदर सिंह सोही, जेई गुरप्रीत सिंह और बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।