लुधियाना: पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन की अग्र नगर डिविजन के चंद भ्रष्ट और रिश्वतखोर कर्मचारियों द्वारा सरकारी रिकॉर्ड से छेड़छाड़ कर विभिन्न इलाकों में गलत तरीके से लगाए गए बिजली के मीटरों संबंधी पावर कॉम की टीम द्वारा चेकिंग अभियान छेड़ने सहित जागरूकता अभियान चलाया गया है जिसमें पावर कॉम की इंफोर्समेंट टीम और अन्य विभागीय कर्मचारियों द्वारा संबंधित उपभोक्ताओं को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अपने घरों में नए सिरे (action about electricity meters) से बिजली के मीटर लगवाने     की अपील की जा रही है l

एक्सियन दलजीत सिंह द्वारा लोगों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए किसी दलाल के झांसे में नहीं फंसने की अपील करते हुए पावर कॉम विभाग के फिरोजपुर रोड स्थित कार्यालय में लगे आधिकारिक काउंटर पर फीस जमा करवाकर दी गई राशि रसीद लेने के लिए जागरूक किया है l उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों की विभिन्न टीमों द्वारा इलाके में उपभोक्ताओं के घरों में लगे 445  मीटरों की जांच की गई है जिसमें से 225 के करीब गलत तरीके से लगे हुए पाए गए हैं l

action about electricity meters – एक्सियन दिलजीत सिंह द्वारा सभी उपभोक्ताओं को अपील की गई है कि कर्मचारियों द्वारा गैरकानूनी तरीके से लगाए गए बिजली के कनेक्शन सरेंडर करने के लिए वह खुद पावर कॉम विभाग के अधिकारियों के साथ संपर्क   करें ताकि विभाग द्वारा उनके घरों में लगाए जाने वाले बिजली के प्रत्येक कनेक्शन को कानूनी जामा पहना कर मीटर लगाया जा सके l एक्सियन दिलजीत सिंह ने कहा कि पावर कॉम विभाग की इंफोर्समेंट कमेटी के उच्च अधिकारियों द्वारा अगर नगर डिवीजन के विभिन्न इलाकों में गैर कानूनी तरीके से लगाए गए बिजली के मीटरों की गहनता के साथ जांच की जा रही हैl

Share.
Exit mobile version