प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रोड शो किया| इस दौरान अलग-अलग समुदायों के लोग मोदी का स्वागत कर रहे थे| करीब 7 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे में तय कर प्रधानमंत्री दशाश्‍वमेध घाट पहुंचेंगे|

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल थे| आरती के बाद मोदी ने गंगा की पूजा- अर्चना भी की|

गंगा आरती के बाद मोदी ने कहा

गंगा आरती के बाद पीएम मोदी ने काशी की जनता को संबोधित किया| पीएम मोदी ने कहा, काशी में मिले प्यार से अभिभूत हूं| वाराणसी ने मुझे नई-नई चीजें सीखने में मदद करने में बड़ी भूमिका निभाई है|

इसे भी पढ़ें: जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान पहुंचे

इसे भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी चुने गए दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स|

5 साल पहले जब मैंने काशी में कदम रखा तो कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है| मैया ने मुझे इतना दुलार दिया, भाइयों और बहनों ने इतना प्यार दिया कि बनारस के फक्कड़पन में यह फकीर भी रम गया|

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें

उन्होंने कहा कि मुझे एक सांसद के रूप में काशी के ज्ञान से जुड़ने और उसे आगे बढ़ाने का अवसर मिला| मैं इसके लिए बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के प्रति पूर्ण श्रद्धाभाव से नमन करता हूं|

इंस्टा से भी जुड़े :http:// https://www.instagram.com/

मेरा सौभाग्य है कि काशी कि वेद परंपरा को ज्ञान के विश्लेषण व तार्किक अनुभवों से जुड़ सका| काशी का ये प्रसाद मुझे अपने सामाजिक और राजनीतिक जीवन को तार्किक बनाने की शक्ति देता है|

Image Source : Google

Exit mobile version