पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दोपहर 11 बजे मेगा रैली करेंगे. बता दें कि बीजेपी ने इस बार वरुण गांधी का टिकट काटकर कुछ समय पहले कांग्रेस से बीजेपी में आए जितिन प्रसाद को टिकट दिया है. पीएम मोदी आज दो दिन के तमिलनाडु दौरे पर भी जाएंगे. वह आज चेन्नई में रोड शो करेंगे.

इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के तमिलनाडु दौरे पर, चेन्नई में रोड शो करेंगे : अन्नामलाई

एमपी का तीन दिन में दूसरा दौरा

बता दें कि पिछले तीन दिनों में पीएम मोदी का मध्य प्रदेश का यह दूसरा दौरा होगा. भाजपा ने बालाघाट से वर्तमान सांसद ढाल सिंह बिसेन की जगह एक नया चेहरा भारती पारधी को मैदान में उतारा है, जो वर्तमान में इस निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – हमारे घोषणापत्र से घबराकर प्रधानमंत्री ‘हिंदू-मुसलमान’ की स्क्रिप्ट पर उतर आए : कांग्रेस

तमिलनाडु का भी करेंगे दौरा

पीएम मोदी शाम को तमिलनाडु के दक्षिण चेन्नई और मध्य चेन्नई में एक रोड शो भी करने वाले हैं. भाजपा ने दक्षिण चेन्नई में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के तमिलाची थंगापांडियन के खिलाफ तेलंगाना के पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन को मैदान में उतारा है. पार्टी ने मध्य चेन्नई में द्रमुक के दयानिधि मारन के खिलाफ विनोज पी सेल्वम को मैदान में उतारा है. प्रधानमंत्री दो दिनों तक तमिलनाडु में रहेंगे. वह बुधवार को राज्य में दो सार्वजनिक बैठकों में भाग लेंगे.

Exit mobile version