31 दिसंबर और 1 फरवरी की दरमियानी रात को गुरदासपुर के गांव जफरवाल में मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता और एनआरआई युवक गुरी चाहल के घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। जानकारी के मुताबिक, शूटर सफेद कार में आये थे। मौके पर पहुंची धारीवाल थाने की पुलिस ने मौके से पिस्तौल के सात खोल बरामद किए।
इसे भी पढ़ें – जालंधर पुलिस ने 5 प्रवासी ड्रग तस्करों को अफीम के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामला किया दर्ज
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात कार सवारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक मामला रंगदारी से जुड़ा है, लेकिन पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। मशहूर समाज सेवी और एनआरआई गुरी चाहल के पिता हरभजन सिंह पुत्र नगीना सिंह निवासी जाफरवाल ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उनका बेटा अपने परिवार के साथ विदेश में रहता है।
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री मान ने मिशन रोजगार के तहत युवाओं को सौंपे 518 जॉब लेटर
रात करीब 2 बजे चली गोली
31 जनवरी की रात वह खुद, उनकी पत्नी, नौकरानी और ड्राइवर लवप्रीत सिंह घर पर थे। परिवार के साथ खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चले गए। रात करीब 2 बजे घर के बाहर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इसी बीच ऊपर के कमरे में सो रहा ड्राइवर लवप्रीत सिंह जाग गया और कमरे से बाहर निकला तो देखा कि एक सफेद कार में अज्ञात लोग जफरवाल ठोकर की ओर जा रहे थे।
इस संबंध में एसएसपी गुरदासपुर ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है कि यह फायरिंग रंगदारी के कारण की गई है या किसी अन्य दुश्मनी के कारण। पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।