जालंधर : पंजाब में आए दिन बेअदबी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जालंधर  के आदमपुर से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव चोमो में सुबह 5.30 से 6 बजे के बीच गांव की ही 57 वर्षीय महिला ने श्री गुरुद्वारा साहिब की बेअदबी करने का प्रयास किया। घटनास्थल (obstructive incident occurred in punjab) पर मौजूद गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सिंह ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें – पंजाब-चंडीगढ़ के मौसम को लेकर आई बड़ी Update, जारी हुई ये खास जानकारी

obstructive incident occurred in punjab – बेअदबी का प्रयास करने वाली महिला को मौके पर ही पकड़ लिया गया तथा सूचना के बाद उसे आदमपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। बेअदबी की पूरी घटना की सूचना गुरुद्वारा साहिब को दी गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एएसआई गुरमीत शुक्ला ने महिला को गिरफ्तार कर थाने ले गए। उल्लेखनीय है कि 3-4 दिन पहले अमृतसर में बाबा साहिब जी की बेअदबी का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था और आज आदमपुर के गांव चोमो में बेअदबी का एक और मामला सामने आया, जो चिंता का विषय है।

Share.
Exit mobile version