Navjot Singh Sidhu – पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। शनिवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) समेत 24 नेताओं ने कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी में मुलाकात की। नेताओं का कहना है कि राज्य में पार्टी का जनाधार दोबारा तैयार करने हेतु यह बैठक की गई थी। हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में सत्ता संभाल रही कांग्रेस को 117 में से महज 77 सीटें ही मिली थी।
इसे भी पढ़ें – भगवंत मान का फरमान, पूर्व विधायक को मिलेगी सिर्फ एक पेंशन
जानकारी के अनुसार, बैठक में शामिल रहे विधायक सुखपाल खेड़ा ने कहा कि यह पार्टी को दोबारा तैयार करने की कोशिश है।विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस नेता खेड़ा को विपक्ष का नेता बनाने की इच्छा जता रहे हैं। जबकि, कुछ नेताओं का कहना है कि सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पंजाब कांग्रेस का प्रमुख नियुक्त किया जाना चाहिए।
एक पूर्व विधायक ने बताया कि मीटिंग के दौरान चुनाव में हार और भविष्य की योजनाओं को लेकर चर्चाएं की गई। साथ ही खेड़ा को विपक्ष का नेता और साफ छवि के चलते सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रमुख बनाने पर सहमति जाहिर की। खेड़ा ने ट्वीट किया, ‘हम पता है कि पार्टी बदलाव के जनादेश के साथ भविष्य के फैसले योग्यता और ईमानदारी के आधार पर लेगी।’
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी से भगवंत मान ने पंजाब के लिए मांगे 50,000 करोड़
खेड़ा ने कहा कि 24 ‘एक समान विचारधारा’ वाले कांग्रेस नेताओं ने सुल्तानपुर लोधी में विधायक नवतेज सिंह चीमा के आवास पर बैठक की। मीटिंग में विधायक, पूर्व विधायक, 2022 चुनाव के उम्मीदवार और पंजाब कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक के बाद सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘हम अच्छी सोच और गंभीरता के साथ पंजाब के अधिकारों के लिए लड़ेंगे।’