BSP सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ की रैली में सीएम योगी और बीजेपी की तारीफ की. इसके साथ ही सपा पर कांशीराम स्मारकों का नाम बदलने और दलित वोट बांटने का आरोप लगाया है. मायावती ने (Mayawati’s shocking move) कांशीराम को श्रद्धांजलि दी और जनता से संविधान का पालन करने की अपील की है.

मायावती ने रैली में बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने रैली ग्राउंड पर पैसा लगाया है. सपा के लिए कहा कि बीजेपी ने सपा सरकार की तरह टिकट का पैसा दबाकर नहीं रखा है. मौजूदा सरकार ने ऐसा नहीं किया बल्कि स्मारक के रखरखाव के लिए खर्च किया है.

इसे भी पढ़ें – मायावती का बड़ा ऐलान: ‘2027 में अकेले ही दम पर लड़ेगी BSP’, लखनऊ रैली से गठबंधन की अटकलों पर विराम

Mayawati’s shocking move – मायावती ने इसके लिए मंच से यूपी सरकार का आभार जताया है. मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार के हम आभारी हैं. रैली स्थल की सरकार ने मरम्मत करवाई है. इसके साथ ही टिकट का पैसा मरम्मत पर खर्च किया है.

मायावती की रैली में उमड़ी भारी भीड़

बसपा अध्यक्ष मायावती की रैली में भारी भीड़ उमड़ी. इसको लेकर मायावती ने कहा कि भीड़ ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचे हैं. रैली में पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तराखंड राज्यों से भी आए समर्थक शामिल हुए हैं. मायावती ने इस रैली के जरिए अभी से साल 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी ताकत दिखा दी है.

Share.
Exit mobile version