• क्या चुनावों में मिलेगा फायदा?

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 सम्मेलन के लिए रोम की यात्रा पर गए हैं। G-20 बैठक के बाद वह ग्लॉसको की यात्रा पर भी जाएंगे। बता दें कि इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात की। जिसको लेकर अब कई सवाल भी उठ रहे हैं।

बता दें कि उनकी इस मुलाकात को मणिपुर और गोवा में होने वाले चुनावों से जोड़ा जा रहा है। दरअसल उनकी इस मुलाकात को भाजपा की रणनीति भी कहा जा रहा है। क्योंकि मणिपुर और गोवा चुनावों में इस मुलाकात का फायदा मिल सकता है, जो ईसाई बहुल राज्य हैं।

आपको बता दें कि, गोवा, यूपी, उत्तराखंड समेत पंजाब भी उन 5 राज्यों में शामिल है, जहां अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने वाले हैं। यही वजह है कि हर पार्टी अपने स्तर पर जीत की तैयारियों में जुटी हुई है।

Exit mobile version