रायपुर : छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को घोषणापत्र जारी किया, जिसमें राज्य के किसानों से 3, 100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने, महिलाओं को प्रति वर्ष 12 हजार रुपये एवं पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है। अपने घोषणापत्र में भाजपा ने अगले दो वर्ष में एक लाख युवाओं को रोजगार देने तथा राज्य के (Manifesto For Chhattisgarh) गरीबों को अयोध्या में रामलला का दर्शन कराने का भी वादा किया है।
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया तो भाजपा में शामिल हुए विधायक
Manifesto For Chhattisgarh – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। संकल्प पत्र को ‘छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी 2023’ नाम दिया गया है। घोषणापत्र जारी करते हुए शाह ने कहा, ”चुनावी घोषणापत्र सिर्फ घोषणापत्र नहीं बल्कि हमारे लिए एक ‘संकल्प पत्र’ है।” उन्होंने कहा, ”अपने संकल्प को पूरा करते हुए हमने (भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने) छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना (2000 में) की थी।
इसे भी पढ़ें – गजनी से तुलना करना है तो फडणवीस मोदी की करें : प्रमोद तिवारी
शाह ने कहा, ”छत्तीसगढ़ भाजपा शासन के 15 वर्षों (2003-2018) के दौरान बीमारू (पिछड़े) राज्य से एक अच्छे राज्य में बदल गया था। अब मैं आपको भाजपा की ओर से आश्वस्त करता हूं कि हम अगले पांच वर्षों में इसे एक विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य के साथ काम करेंगे।” केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ”राज्य में कृषक उन्नति योजना की शुरुआत की जाएगी, जिसके अंतर्गत किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीद की जाएगी। उन्होंने कहा, राज्य में महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को प्रति वर्ष 12 हजार रुपए दिए जाएंगे। राज्य में दो वर्ष के भीतर एक लाख खाली पदों पर भर्ती की जाएगी और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित 18 लाख घरों का निर्माण पूरा करने के लिए धन राशि का आवंटन किया जाएगा।”