दिल्ली में बुधवार को पहला विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक (Mahila Mohalla Clinic) खोला गया। खास बात यह है कि इनमें 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का इलाज और उनका टीकाकरण भी होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने देखा कि मोहल्ला क्लीनिक में ज्यादातर पुरुष डॉक्टर हैं। गायनी संबंधित बीमारी के लिए महिलाएं नहीं जाती थीं। इसलिए महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की है। पहले 10 महिला क्लीनिक खुलेंगे। पहले चरण में कुल 100 क्लीनिक खोले जाएंगे। यहां महिलाओं से संबंधित हर तरह की बीमारी का इलाज होगा। इन क्लीनिक में सभी कर्मचारी भी महिलाएं होंगी।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली में मजदूरों को बड़ी राहत, सरकार द्वारा 5000 रुपये मदद का ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हमारे मोहल्ला क्लीनिक की चर्चा देश-दुनिया में हो रही है। इन्हें देखने के लिए अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी आ रहे हैं। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर कई राज्यों के अंदर ऐसे क्लीनिक की शुरुआत हुई है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में महिला मोहल्ला क्लीनिक भी पूरे देश में खुलेंगे।

इसे भी पढ़ें – वसूली के आरोप के बाद बीजेपी और आप में पोस्टर वार शुरू, तिहाड़ जेल के बाहर पोस्टर ‘केजरीवाल मसाज सेंटर’

Mahila Mohalla Clinic – महिला मोहल्ला क्लिनिक में मरीजों को एनीमिया प्रोफाइल, सर्वाइकल कैंसर की जांच,गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसवपूर्व जांच, अल्ट्रासाउंड, हीमोग्लोबिन, थायराइड, वीडीआरएल, एचआईवी जांच,परिवार नियोजन से संबंधित सेवाएं व काउंसलिंग की सुविधा सहित किशोर आयु वाली महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं भी दी जाएँगी।

Share.
Exit mobile version