लुधियाना :  जैसे-जैसे चुनावों की तिथि करीब आती जा रही है, वैसे-वैसे नेताओं का आवागमन भी बढ़ता जा रहा है। गली-मोहल्लो, मैरिज पैलसों, होटलों के अलावा विभिन्न मीटिंग स्थलों पर नेताओं की भीड़ अपने-अपने उम्मीदवार को जीतने के लिए जनता से अनुरोध कर रही है। अब यही आलम डोर  टु डोर भी शुरू हो चुका है। दूसरा पहलू यह है कि जिन (Ludhiana News) नेताओं को मिलना आसान नहीं दिखाई देता, वे उनके घर तक चलकर आ रहे हैं, उसमें दूसरे प्रदेशों के शीर्ष नेता भी शामिल हैं।

Ludhiana News – दूसरी ओर कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। ऐसे में लोगों का कहना है कि नेताजी कहीं वोट का आशीर्वाद पाने के एवज में सौगात में कोरोना ना दे जाएं। अब तक राज्य में कोरोना के 61 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हो चुकी है। उल्लेखनीय है इनमें सबसे अधिक 38 मरीज सिर्फ लुधियाना में सामने आए हैं और जिन दो लोगों की मौत हुई है वह भी लुधियाना के रहने वाले थे। पंजाब में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पंजाब में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है।

7 नये मरीज आए सामने

राज्य में आज 7 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं सातों मैरिज लुधियाना के रहने वाले हैं इनमें 28, 22 और 19 वर्षीय तीन पुरुष जब की 56 और 35 वर्ष की महिलाएं तथा 13 -13 वर्ष की बालिकाएं शामिल है।  पंजाब सरकार ने राज्य में एडवाइजरी जारी की है। बता दें कि, पंजाब सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है।

Share.
Exit mobile version