बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री गुरुवार, 15 मई को खजुराहो स्थित त्रिलोखर सरकार धाम समाधि स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने हनुमान जी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इसके बाद पुजारी (how to make tasty tea) ने उन्हें चाय की पेशकश की, जिस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि रसोई गैस पर बनी चाय में वह स्वाद नहीं होता, जो गैस पर होता है. ऐसे में धीरेंद्र शास्त्री ने खुद चाय बनाने का फैसला किया. उन्होंने खुद वहां चूल्हा बनाया और उनके शिष्यों ने लकड़ियां चुनी. फिर उन्होंने चाय बनाई.

how to make tasty tea – सबसे पहले धीरेंद्र शास्त्री जमीन पर आलथी-पालथी लगाकर बैठे और पेड़ के नीचे ईंटों का चूल्हा बनाया. इसके बाद उनके शिष्यों ने चाय बनाने के लिए लकड़ियां जुटाईं. फिर धीरेंद्र शास्त्री ने चूल्हे पर चाय बनाई और कहा कि गैस पर बनी चाय में वह स्वाद नहीं आता, जो चूल्हे पर बनी चाय में आता है. इस दौरान चूल्हे पर चाय बनाते हुए धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हनुमान जी के दर्शन के बाद चाय

धीरेंद्र शास्त्री का चाय बनाते हुए वीडियो वायरल हो गया है, जिसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं. उनके वीडियो पर लोग खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं. लोग उनकी इस सहज और सिंपल लाइफस्टाइल की सराहना कर रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री देर रात अपनी यात्रा के चलते मध्य प्रदेश के जबलपुर से बागेश्वर धाम पहुंचे थे. इसके बाद वह गुरुवार को त्रिलोखर धाम पहुंचे थे, जहां उन्होंने हनुमान जी के दर्शन किए और चाय बनाई.

चूल्हे पर चाय बनाना चर्चा का विषय

उनकी यात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री के साथ सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे. इसके अलावा उनके साथ शिष्य मंडल के भी कुछ लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने उनकी चाय बनाने में मदद की. अब धीरेंद्र शास्त्री की चाय खूब वायरल हो गई है यानी अब उनका चूल्हे पर चाय बनाना चर्चा का विषय बना हुआ है.

Share.
Exit mobile version