नई दिल्ली : लोकसभा सचिवालय ने संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में आठ कर्मियों को निलंबित कर दिया है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। निलंबित किए गए लोगों की पहचान रामपाल,अरविंद,वीर दास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित और नरेंद्र के रूप में की गई है। संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को, सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के
भीतर कूद गए और ‘केन’ के (Lapse In Security) जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया। घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया।
इसे भी पढ़ें – अनुच्छेद 370, 35ए जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के लोगों साथ विश्वासघात था : मोदी
इस घटना के कुछ देर बाद ही पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली केन लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया। सदन में कूदने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी. के रूप में हुई है। संसद भवन के बाहर से गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान हरियाणा के जींद जिले के गांव घासो खुर्द की निवासी नीलम (42) और लातूर (महाराष्ट्र) के निवासी अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है।
इसे भी पढ़ें – मोहन यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप, क्या यही है “मोदी की गारंटी” : कांग्रेस
Lapse In Security – केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को लोकसभा में हुई सुरक्षा चूक मामले पर जांच का आदेश दिया है। गृह मंत्रालय ने आज देर रात एक्स पर लिखा कि लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर मंत्रालय ने संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना की जांच का आदेश दिया है। केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह के नेतृत्व में एक जांच समिति गठित की गई है, जिसमें अन्य सुरक्षा एजेंसियों और विशेषज्ञों के सदस्य शामिल हैं।