पंजाब स्टेट मिड डे मील सोसायटी ने राज्य के स्कूलों में चल रही मिड डे मील स्कीम को लेकर एक नया आदेश जारी किया है। सोसायटी द्वारा स्कूलों में दिए जाने वाले दोपहर के भोजन के (know the menu of mid day meal) लिए  हफ्ते का Menu जारी कर दिया गया है और इसे सख्ती से लागू करने के आदेश दिए गए है।

जारी हुए नए मेन्यू के अनुसार: 
सोमवार को दाल-रोटी और किन्नू, मंगलवार को राजमा-चावल, बुधवार काले चने-सफेद चने (आलू डाले हुए) और पूरी /चपाती, गुरुवार को कढ़ी (आलू और प्याज के पकोड़ों के साथ) और चावल, शुक्रवार को मौसमी सब्जी, चपाती और खीर, शनिवार को दाल माह चने और चावल शामिल है।

know the menu of mid day meal – उक्त नए आदेश पंजाब के समूह जिला शिक्षा अफसर (सेकेंडरी और एलीमेंट्री शिक्षा) को भेजा गया है। 28 फरवरी, 2025 को जारी किए इस पत्र में सोसायटी को स्पष्ट किया गया है कि सभी स्कूलों की पी.एम. पोषण स्कीम के तहत विद्यार्थियों को कतार में बिठा कर, मिड डे मील इंचार्ज की निगरानी के तहत नए Menu के अनुसार ही भोजन परोसना यकीनी बनाना होगा। सोसायटी ने चेतावनी दी है कि अगर किसी भा स्कूल में MENU की उल्लंघना पाई जाती है, तो इसकी सीधी जिम्मेवारी स्कूल प्रमुख की होगी। इस नए menu को 1 मार्च 2025 से लेकर 31 मार्च 2025 तक लागू किया जाएगा।

Share.
Exit mobile version