आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आप नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि गुजरात की (Kejriwal warned BJP) तीस साल की बीजेपी सरकार ने दमन की इंतहा कर दी. केजरीवाल ने कहा कि किसानों के पक्ष में आवाज उठाने के जुर्म में बीजेपी ने आप के दो नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए नेताओं में प्रवीण राम और राजू करपड़ा शामिल हैं.

Kejriwal warned BJP – केजरीवाल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि 1985 में गुजरात में कांग्रेस की 182 में से 149 सीट आई थीं. कांग्रेस को अहंकार हो गया. इसके बाद 1987 में किसान आंदोलन हुआ. कांग्रेस ने उसका दमन किया और गुजरात के लोगों ने 149 सीट वाली कांग्रेस को अगले चुनाव में उखाड़ फेंका. आप प्रमुख ने कहा कि इसी तरह पिछले 30 साल से गुजरात में बीजेपी का शासन है. उन्हें भी अब बहुत ज्यादा अहंकार हो गया है और जिस तरह से उन्होंने किसानों का दमन शुरू किया है, गुजरात के लोग अगले चुनाव में बीजेपी को भी उखाड़ फेंकेंगे.

 

यहां देखें पोस्ट:

किसानों का हो रहा दमन

आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी के तीन दशकों से सरकार में होने के बाद भी किसान दुखी हैं, व्यापारी परेशान हैं, युवा बेरोजगार हैं, और जब कोई सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है. उन्होंने कहा कि यही है बीजेपी का सरकार चलाने का “गुजरात मॉडल.”

Share.
Exit mobile version