गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए प्लेन क्रैश हादसे में शुरुआती रिपोर्ट पिछले दिनों जारी की गई है. इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद ऐसा दावा किया गया कि पूरा हादसा पायलटों की गलती के कारण हुआ है. इसको लेकर द वॉल स्ट्रीट जर्नल और रॉयटर्स ने रिपोर्ट भी पब्लिश की थी. अब इन रिपोर्टस को लेकर (immediately apologize) फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (एफआईपी) ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
FIP ने आधिकारिक माफी की भी मांग की है. इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (एफआईपी) के अध्यक्ष सीएस रंधावा ने बताया कि एफआईपी ने कानून के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और डब्ल्यूएसजे और रॉयटर्स को उनकी रिपोर्ट के लिए नोटिस भेजकर माफी मांगने के लिए कहा गया है.