Zoho कंपनी के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Arratai के धमाल मचाने के बाद अब कंपनी के ईमेल प्लेटफॉर्म Zoho Mail ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है. गृह मंत्री अमित शाह के Zoho Mail पर शिफ्ट होने के बाद से इस ईमेल प्लेटफॉर्म का क्रेज बढ़ता नजर आ रहा है क्योंकि ये प्लेटफॉर्म लोगों को एड फ्री इनबॉक्स, मजबूत एन्क्रिप्शन जैसी सुविधाएं ऑफर कर रहा है.

Zoho Mail की वेबसाइट https://www.zoho.com/mail/ पर जाएं, यहां Business Email और पर्सनल ईमेल बनाने के दो विकल्प मिलेंगे. जरूरत के हिसाब से इनमें से किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं. इसके बाद साइन-अप के जरिए नया अकाउंट क्रिएट करें.

जीमेल से डेटा को जोहो पर ट्रांसफर करना है तो आपको अब Gmail को ओपन करना होगा, इसके बाद जीमेल सेटिंग्स में Forwarding and POP/IMAP पर जाकर IMAP Access को ऑन करें. ऐसा करने से Zoho Mail आपके मौजूदा ईमेल, कॉन्टैक्ट्स और फोल्डर को सुरक्षित रूप से प्राप्त (रिट्रीव) कर सकता है.

इसे भी पढ़ें – धड़ाम से गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, यहां मिल रहा 35000 रुपए सस्ता

जीमेल सेटिंग के बाद Zoho Mail में लॉग-इन करें और सेटिंग्स में Import/Export ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद आपको Migration Wizard पर क्लिक करना होगा, ये टूल आसानी से आपके Gmail Data (ईमेल, फोल्डर और कॉन्टैक्ट्स) को आसानी से इंपोर्ट करने में मदद करेगा.

इंपोर्ट कंप्लीट होने के बाद आपको जीमेल की सेटिंग्स में Forwarding and POP/IMAP पर फिर से जाना होगा, यहां आपको फॉरवर्डिंग में Zoho Email एड्रेस को सेट करना होगा.

Share.
Exit mobile version