यूं तो बीते कुछ सालों में टैटू गुदवाने का फैशन बढ़ा है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद से तो लोगों में ‘हिंदू’ लिखा टैटू गुदवाने की बाढ़ सी आ गई है. टैटू गुदवाने वाले (tattoo competition in Banaras) भी इसका लाभ उठाते दिख रहे हैं और 50 प्रतिशत ऑफ का ऑफर दे रहे हैं. यूपी के वाराणसी जिले में दर्जनों दुकानों पर टैटू बनाने का काम होता है और इस समय इन दुकानों पर सबसे ज़्यादा भीड़ उन लोगों की दिख रही है, जो हाथ में हिंदू लिखा टैटू गुदवाने के लिए पहुंच रहे हैं.

 tattoo competition in Banaras – वाराणसी के पांडेय घाट पर टैटू बनाने का काम करने वाले केके कह रहे हैं कि 25 से 30 लोग हमारे यहां स्पेशली हिंदू टैटू लिखवाने के लिए आ रहे हैं. हमने भी हिंदू टैटू गुदवाने में 50 प्रतिशत का डिस्काउंट रखा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ये टैटू बनवा सकें. केके कहते हैं कि टैटू बनवाने का चार्ज हम 1500 रुपए लेते हैं, लेकिन 50% डिस्काउंट देने के बाद हम सिर्फ 750 रुपए ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – 8 घंटे की मेहनत, 200 किलो मिट्टी… सैंड आर्टिस्ट ने बनाई प्रेमानंद महाराज की आकृति

शिवपुर के रहने वाले सुनील उपाध्याय कहते हैं कि पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछ कर मारा था न, अब पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हाथ पर लिखवा लिया है, ताकि लोगों को साफ-साफ नजर आए कि हमारी पहचान क्या है. सोनारपुरा की रीना बेहद गुस्से में दिख रही थीं. पूछने पर बताया कि ये हमारी जिम्मेदारी है कि अब हम आतंकियों को जवाब दें. हम आतंकियों को बताना चाहते हैं कि, ‘तुम कितने हिंदू मारोगे, हर घर से हिंदू निकलेगा’. हिंदू लिखा टैटू बनवाकर हम ये संदेश भी देना चाहते हैं कि भले ही हमारी जान चली जाए, लेकिन हम अपनी पहचान नहीं छुपाएंगे.

Share.
Exit mobile version