Haryana Punjab Weather : हरियाणा और पंजाब में ठंड काफी बढ़ गई है. पहाड़ों में हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. जिसके चलते पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. इसके साथ ही शीतलहर का भी लोगों को सामना करना पड़ रहा है. हालांकि दोपहर में धूप खिलने से लोगों को कुछ आराम जरूर मिलता है. तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़ें – Cabinet Minister ETO ने किया 27 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

हरियाणा में 8 डिग्री तक पहुंचा तापमान

हरियाणा की बात करें तो राज्य में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री तक पहुंच गया है. यह हिसार में दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान में मंगलवार को 0.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है. सुबह व शाम के समय ठंड भी अधिक हो रही है. पिछले दो दिनों से न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चल रहा है. इसे भी पढ़ें – Weather Forecast : हरियाणा पंजाब में छाया कोहरा, जाने आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

पंजाब में हो सकती है बारिश

Haryana Punjab Weather – वहीं, पंजाब का हाल भी हरियाणा जैसा ही है. यहां भी सुबह और शाम से समय ठंड बढ़ गई है. इसके साथ ही कोहरा भी पड़ने लगा है. जिससे लोगों को वाहन चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की माने तो पंजाब में 10 दिसंबर तक मौसम के साफ रहने की ही संभावना है. वहीं 11 दिसंबर से पंजाब के मौसम में थोड़ा बदलाव आ सकता है. राजस्थान के आसपास के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से पंजाब के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.
Share.
Exit mobile version