जालंधर : महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने एक अहम पहल की है। डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल के निर्देशों पर लड़कियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के (preparing for government jobs) लिए मुफ्त कोचिंग दी जाएगी।

preparing for government jobs – डी.सी. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि यह कोचिंग अगस्त से अक्तूबर तक डा. भीमराव अंबेडकर भवन, जालंधर में आयोजित की जाएगी। यह सुविधा उन लड़कियों के लिए है जिनकी शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10+ 2 या स्नातक हो। यह कोचिंग केंद्र और पंजाब सरकार की नौकरियों के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेगी।

उन्होंने बताया कि कक्षाओं में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लड़कों के लिए भी एक अलग बैच चलाया जाएगा, जिसमें नाममात्र की फीस ली जाएगी। विभागीय अधिकारी नीलम महे ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो, कमरा नंबर 313, तीसरी मंजिल, जिला प्रशासनिक परिसर में संपर्क कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 90569-20100 पर कॉल कर सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाएं और प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी करके अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं।

Share.
Exit mobile version