दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब नतमस्तक होने पहुंचे। इस दौरान वहां उन्होंने माथा टेका और सरबत्त के भले की अरदास की। उन्होंने बताया कि वे आज 350वें शहीदी समागम को लेकर शिरोमणि कमेटी के साथ मीटिंग करने पहुंचे हैं। यह (big decisions taken) शताब्दी समारोह 23, 24 और 25 तारीख को लाल किला और चांदनी चौक में मनाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – भयानक सड़क हादसे में एम्बुलेंस चालक की गई जान, मौके पर मची अफरी-तफरी

इस मौके पर बातचीत करते हुए हरमीत सिंह कालका ने बताया कि 350वीं शताब्दी मनाने को लेकर पूरे सिख पंथ में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इन तैयारियों की शुरुआत अमृतसर में गुरु साहिब के दर्शन और नतमस्तक होकर की गई, जहां विभिन्न सम्प्रदायों, निहंग सिंह जत्थेबंदियों और गुरुद्वारा प्रबंधक संस्थाओं के साथ एक विशेष बैठक की गई।

इसे भी पढ़ें – पंजाब से आए 36 ट्रकों ने उड़ाए सबके होश, हिलाकर रख देगा पूरा मामला

big decisions taken – यह बैठक नवंबर महीने में होने वाले शताब्दी समागमों की रूपरेखा बनाने और ड्यूटियां निर्धारित करने के लिए बुलाई गई थी। विशेष रूप से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आनंदपुर साहिब से दिल्ली तक नगर कीर्तन निकालने की योजना के तहत लॉजिस्टिक्स और सहयोगी जत्थेबंदियों की जिम्मेदारियां तय की जा रही हैं।

Share.
Exit mobile version