चंडीगढ़ : हिमाचल में लगातार हो रहा बारिश के कारण पंजाब के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गई है। जानकारी के अनुसार होशियारपुर, रोपड़, तरनतारन, कपूरथला, अमृतसर, फिरोजपुर और गुरदासपुर में बाढ़ का पानी आ जाने के कारण कई घरों में पानी भर गया है। वहीं किसानों की फसलें भी (Flood In 7 Districts) नुकसानी गई है। गुरदासपुर में बाढ़ के पानी के साथ चकशरीरफ से भैणी मियां खां के रास्ते में पड़ती ड्रेन का पुल टूट गया है। जिसके बाद इस रास्ते को बंद कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें – पंजाब : NDRF ने गुरदासपुर के बाढ़ग्रस्त इलाकों में बचाव अभियान शुरू किया

वहीं अब लोगों को दूसरे रास्तों से जाने के लिए कहा जा रहा है। गुरदासपुर डीसी ने कहा कि पौंग डैम से पानी का स्तर कम कर दिया गया है, अब सिर्फ 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बीते दिनों इस डैम से 1.60 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। ब्यास में पानी का स्तर 744 गेज तक पहुंच चुका है, वहीं यहां पानी 2.50 लाख क्यूसेक के आसपास बह रहा है। यही कारण है कि इसका असर तरनतारन में भी देखने को मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें – मेरे लहु का एक-एक कतरा शहीदों के सपने साकार करने को समर्पित : मान

Flood In 7 Districts – हालातों को देखते हुए हरिके हेड्स से पानी पाकिस्तान की तरफ छोडऩा शुरू कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल 2.40 लाख क्यूसेक पानी पाकिस्तान की तरफ छोड़ा गया है। पूरा दिन पानी छोडऩे के बाद भाखड़ा बांध का वाटर लेवल 1 फीट नीचे हुआ है। भाखड़ा में अभी अगले तीन दिन और पानी छोड़ा जाएगा। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन के अनुसार रोजाना 80 हजार क्यूसेक के करीब पानी छोड़ा जा रहा है।

Share.
Exit mobile version