मध्य प्रदेश के रीवा के सोहागी थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या कर 9 महीने से फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की थी और फिर उसे जमीन में गाड़ दिया था. पुलिस ने आरोपी के ऊपर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया था और तब से ही (first wife was poisoned) पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.

first wife was poisoned – घटना को लेकर एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया कि सोहागी पुलिस ने करीब 9 महीने से फरार आरोपी देवमुनि मांझी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या जहर खिलाकर की थी और शव को खेत में गाड़कर अपनी बेटी को साथ लेकर भाग गया था. उसकी लगातार तलाश की जा रही थी, जिसे अब उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है.

बेटी को लेकर खेत से भाग गया

त्योंथर के रहने वाले 59 साल के आरोपी देवमुनि मांझी सोहागी पुलिस के लिए एक वांटेड आरोपी था, जिसने पत्नी की हत्या कर सनसनी फैला दी थी. मृतक रामवती मांझी अपने पति देवमुनि मांझी और पुत्री के साथ जेल रोड त्योंथर स्थित एक खेत पर रहती थी. खेत पर सब्जी की खेती कर अपना जीवनयापन करती थी. 11 अक्टूबर 2024 को मृतका का बेटा अभिलाष मांझी खेत पर गया तो मृतका नहीं मिली. अपनी बहन से पूछा तो बताया कि पापा इलाहाबाद छोड़ आए हैं.

गड्ढे से बरामद की मृतका की लाश

मृतका के बेटे अभिलाष ने थाना सोहागी में अपनी मां रामवती के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तलाश करते हुए अगले दिन मृतका की लाश उसी खेत में गड्ढे से बरामद की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. घटना के बाद से ही आरोपी देवमुनि मांझी अपनी बेटी के साथ फरार चल रहा था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी. डीआईजी रीवा जोन ने आरोपी देवमुनि मांझी की गिरफ्तारी पर 20,000 रुपए का इनाम घोषित किया था.

Share.
Exit mobile version