मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की छत पर लटकता प्लेन, आसमान में धुएं का गुबार और जमीन पर चीखतीं आवाजें… कोई इधर भाग रहा है तो कोई उधर भाग रहा है. हादसे के समय घटनास्थल के आसपास मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यहां से 200 मीटर की दूरी पर उसका ऑफिस है. आज दोपहर के समय जैसे ही मैं कार्यालय से बाहर निकला, मैंने बहुत (eyewitness told terrible story) तेज आवाज सुनी. अचानक से पूरे क्षेत्र में धुआं भर गया. चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लीं. शुरू में यह सब देखकर मैं डर गया. मेरे रोंगटे खड़े हो गए. किसी तरह हिम्मत करके मैं घटनास्थल के पास पहुंचा.
200 मीटर दूर मौजूद चश्मदीद ने बताई अहमदाबाद विमान हादसे की भयावह कहानी
गुजरात
2 Mins Read