मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की छत पर लटकता प्लेन, आसमान में धुएं का गुबार और जमीन पर चीखतीं आवाजें… कोई इधर भाग रहा है तो कोई उधर भाग रहा है. हादसे के समय घटनास्थल के आसपास मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यहां से 200 मीटर की दूरी पर उसका ऑफिस है. आज दोपहर के समय जैसे ही मैं कार्यालय से बाहर निकला, मैंने बहुत (eyewitness told terrible story) तेज आवाज सुनी. अचानक से पूरे क्षेत्र में धुआं भर गया. चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लीं. शुरू में यह सब देखकर मैं डर गया. मेरे रोंगटे खड़े हो गए. किसी तरह हिम्मत करके मैं घटनास्थल के पास पहुंचा.

लंदन जा रही थी साली, हादसे के बाद ढूंढने आया हूं

वहीं अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल पहुंचे पोनम पटेल नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि आज उनकी साली एयर इंडिया के विमान से लंदन जा रही थीं. वह उनको एयरपोर्ट तक ड्रॉप करने गए थे. परिवार के एयरपोर्ट के अंदर जाने के बाद वह अपने घर लौट आए. इसी बीच खबर आई कि एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया है. घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा है. आनन-फानन में वह सिविल अस्पताल पहुंचे. पोनम पटेल ने बताया कि अभी तक उनकी साली के बारे में कुछ पता नहीं चला है.

BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा विमान

चूंकि एयर इंडिया के ये विमान मेघानी इलाके में स्थित BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के ऊपर गिरा तो कुछ मेडिकल छात्रों के मौत की आशंका भी व्यक्त की जा रही है. हादसे के बाद सिविल अस्पताल पहुंचीं रमीला ने बताया कि उनका बेटा लंच ब्रेक के दौरान हॉस्टल गया था और विमान वहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रमीला ने कहा कि मेरा बेटा सुरक्षित है और मैंने उससे बात की है.

एयर इंडिया के विमान में 242 लोग थे सवार

बता दें कि एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से दोपहर 1:39 बजे (IST) रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयरपोर्ट से बाहर जाते ही क्रैश हो गया. उड़ान भरते ही पायलट ने ATC को MAYDAY कॉल दिया, लेकिन इसके बाद विमान से कोई और संपर्क नहीं हो पाया. विमान में कुल 242 लोग (eyewitness told terrible story) सवार थे, जिनमें 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर्स और 230 यात्री शामिल थे. अभी तक इनके बार में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

Share.
Exit mobile version