मछली पानी में कूदी छापाक, ये लाइन आपने इंस्टा पर रील्स स्क्रॉल करने के दौरान जरूर सुनी होगी। लेकिन अब मछली पानी में नहीं बल्कि सियासी तालाब में कूद गई है। विपक्ष से लेकर सत्ता पक्ष तक के नेताओं ने मछली को अपने भाषण का हिस्सा बना लिया है। आसमान में उड़ता हेलीकॉप्टर से शुरू हुआ जुबानी जंग अब राजनीतिक रैलियों का हिस्सा बन गया है।

तेजस्वी यादव का वीडियो हुआ था वायरल

दरअसल, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कुछ दिनों पहले VIP प्रमुख मुकेश साहनी के साथ मछली खाते हुए एक वीडियो साझा किया था। जिसका कैप्शन उन्होंने लिखा था चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन। अब इस वीडियो के सामने आते ही भाजपा उन पर हमलावर हो गई। बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता विजय सिन्हा ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो साझा करते हुए इसे सनातन का अपमान बता दिया।

इसे भी पढ़ें – PM नरेंद्र मोदी ने देश के शीर्ष ‘Online Gamers’ के साथ मुलाकात, गेम्स भी खेली

उन्होंने लिखा कि कुछ लोग सनातन के संतान बनते हैं, लेकिन सनातन के संस्कार को अपना नहीं पाते हैं। दरअसल, भाजपा के अनुसार, चैत्र नवरात्र शुरू हो चुका है और ऐसे में तेजस्वी यादव के द्वारा ये वीडियो डालना हिन्दू समाज को चिढ़ाने के लिए था।

हालांकि, जब भाजपा नेताओं के ओर से हमला तेज हुआ तो तेजस्वी यादव ने एक और ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के 𝐈𝐐 का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह वीडियो डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। ट्वीट में “दिनांक” यानि 𝐃𝐚𝐭𝐞 लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आख़िर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है।

इसे भी पढ़ें – हार्दिक पंड्या का सौतेला भाई चार करोड़ की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार

राहुल गांधी का भी वीडियो आया था सामने 

हालांकि, यह मुद्दा यहां समाप्त नहीं हुआ। बल्कि करीब 7 महीने पहले लालू यादव और राहुल गांधी का मटन बनाने वाला वीडियो फिर से जीवंत हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में इस मुद्दे को उठाना शुरू कर दिया। जम्मू के उधमपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने नॉनवेज बनाने और खाने वाले इन वीडियो पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है।

कोर्ट ने जिसको सजा दी है, जो जमानत पर है, ऐसे मुजरिम के घर जाकर सावन के महीने में मटन बनाने की मौज ले रहे हैं। इतना ही नहीं, उसका वीडियो बनाकर देश के लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं। कानून किसी को खाने से नहीं रोकता, ना ही मोदी रोकता है। सबको स्वतंत्रता है कि जब मन करे वेज खाएं या नॉनवेज खाएं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि जब मुगल आक्रमण करते थे, सत्ता राजा को पराजित करने से संतोष नहीं होता था।

Exit mobile version