पंजाब के पठानकोट के नंगलपुर इलाके में एयरफोर्स के अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया. हालांकि राहत की बात ये रही कि इस लैंडिंग में किसी तरह के कोई खतरे या नुकसान की बात सामने नहीं आई है. इस इमरजेंसी लैंडिंग के बारे में बात करने और इस पर जानकारी देने के लिए कोई (emergency landing of airforce helicopter) भी अधिकारी राजी नहीं हैं. पठानकोट से अपाचे हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी और हेल्ड गांव में ही इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ गई.

emergency landing of airforce helicopter – पठानकोट के साथ लगने वाला हेल्ड गांव थाना नंगलपुर के अंडर में आता है. इसी जगह आज, शुक्रवार को सुबह करीब 11:00 बजे एयरफोर्स के अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई, जिसके चलते जैसे ही हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मैदान में हेलीकॉप्टर उतरने से लोगों में दहशत का माहौल भी बन गया.

इमरजेंसी लैंडिंग क्यों कराई गई?

12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश से मची तबाही से लोग अभी बाहर नहीं निकल सके हैं और अब यह इमरजेंसी लैंडिंग को देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. मौके पर पहुंची थाना नंगलपुर की पुलिस ने पूरे इलाके को कवर कर लिया. अभी तक ये बात सामने नहीं आई है कि एयरफोर्स के अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग क्यों कराई गई और इसके पीछे क्या कारण था. इसकी पुष्टि अभी किसी अधिकारी ने नहीं की है.

स्थानीय लोगों की लग गई भीड़

इसके साथ ही हेलीकॉप्टर की लैंडिंग गांव के खेत में हुई, जिसके बाद एयरफोर्स के अपाचे हेलीकॉप्टर को देखने के लिए भारी संख्या में स्थानीय लोगों को भीड़ इकट्ठा हो गई. इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है और न ही अधिकारी इस मामले में कुछ बताने के लिए तैयार हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.

Share.
Exit mobile version