पंजाब के मोहाली से एक वीडियो पिछले दिनों खूब वायरल हुआ था. इसमें एक घर से जानवर का कटा सिर मिला था, जहां मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाए जाते थे. वीडियो फैला तो कई तरह की (big disclosure in investigation report) अफवाहें उड़ना शुरू हो गईं. माना गया कि यह मांस का टुकड़ा डॉगी का है. मांस के टुकड़े को जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट अब सामने आई है. पशुपालन विभाग के मुताबिक, यह डॉगी नहीं बल्कि बकरे का कटा सिर था.

 big disclosure in investigation report – दरअसल, जानवर के मांस की ऊपर की खाल निकली थी, जिस कारण यह पता नहीं लग पा रहा था कि यह डॉगी है या कोई और जानवर. मोहाली की डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के मुताबिक, किसी ने इस घर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद वहां जांच की गई. जांच के दौरान यह सामने आया कि घर में साफ-सफाई के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था. इसके अलावा, खाद्य सामग्री के कई नमूने लिए गए, जिनमें से एक संदिग्ध मांस का टुकड़ा भी था.

मांस के उस टुकड़े को वेटरनरी एक्सपर्ट्स के पास जांच के लिए भेजा गया. रिपोर्ट के अनुसार, यह टुकड़ा लगभग आधा किलो वजन का था और इसका आकार 10 इंच लंबा व 6 इंच चौड़ा था. जांच में स्पष्ट हुआ कि यह मांस बकरी का था, जिससे यह अफवाह गलत साबित हो गई कि घर में कुत्ते का मांस इस्तेमाल किया जा रहा था.

स्वच्छता नियमों का उल्लंघन

कोमल मित्तल ने बताया कि घर में साफ-सफाई की गंभीर अनियमितताएं देखी गईं. वहां मौजूद खाद्य सामग्री और अन्य सामान के नमूने लिए गए, जिनमें से कुछ को विस्तृत जांच के लिए भेजा गया. स्वच्छता नियमों के उल्लंघन के कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके पर ही कई वस्तुओं को नष्ट करवा दिया.

वीडियो वायरल के बाद खुलासा

यह मामला तब चर्चा में आया जब कुछ स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और मौके पर छापेमारी की. घर में खराब स्वच्छता और संदिग्ध मांस के नमूने मिलने के बाद प्रशासन ने उचित कदम उठाए.

Share.
Exit mobile version