नई दिल्ली : दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने राजधानी के निगम स्कूलों की जर्जर हालत पर गंभीर चिंता जताते हुए उपराज्यपाल (LG) और महापौर को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि इन (congress on dilapidated schools) स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों बच्चों की जिंदगी खतरे में है, इसलिए स्कूलों की संरचना की मरम्मत और रखरखाव के लिए तुरंत हस्तक्षेप आवश्यक है।

यादव ने अपने पत्र में कहा कि दिल्ली नगर निगम के करीब 1,500 स्कूलों में से 1,185 स्कूलों में लगभग 7.8 लाख बच्चे पढ़ते हैं, जिनमें से कई स्कूल 30 से 50 साल पुराने भवनों में संचालित हो रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते सुधार नहीं किए गए तो किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

congress on dilapidated schools – कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि इस वर्ष 1,693 करोड़ रुपये से अधिक का बजट निगम स्कूलों के लिए निर्धारित किया गया है, जो पिछले साल से 48.2 करोड़ ज्यादा है। इसके बावजूद 368 स्कूलों की इमारतें जर्जर हैं और बाकी को भी तुरंत रखरखाव और मरम्मत की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि 12 जोन के किसी भी स्कूल में अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ, जबकि स्कूल भवन गिरने की घटनाएं हर साल सामने आती हैं। यादव ने निगम से तत्काल कदम उठाने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

Share.
Exit mobile version