कांग्रेस के चिंतन शिविर में 2024 चुनाव की तैयारियां और संगठन में सुधार जैसे मुद्दे मुख्य रूप से चर्चा का हिस्सा हो सकते हैं। लेकिन पार्टी के अध्यक्ष पद (Congress President) को लेकर भी बड़े मंथन की संभावना है। खबर है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी को कमान सौंपने की मांग की है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि खुद राहुल पद पर विचार करने को लेकर तैयार नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – ‘अल्पसंख्यकों से संवाद’, कार्यक्रम के तहत मुस्लिम समुदाय तक पहुंचेगी भगवा पार्टी

Congress President – 14 मार्च को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में बड़े नेताओं ने मांग की थी कि राहुल को अध्यक्ष बनना चाहिए। एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने वायनाड सांसद से कहा है कि उन्हें अध्यक्ष पद स्वीकर कर लेना चाहिए।

एजेंसी के अनुसार, सूत्रों ने जानकारी दी, ‘राहुल पद पर विचार करने के लिए तैयार हैं। इसके बाद अगस्त-सितंबर में अध्यक्ष के लिए चुनाव कराने का प्रस्ताव बैठक में आया। हालांकि, यह फैसला किया गया कि जारी प्रक्रिया को पहले नहीं किया जा सकता।’

इसे भी पढ़ें – गुजरात में प्रधानमंत्री पर बरसे राहुल गाँधी, कहा-मोदी ने बनाये दो भारत,एक अमीरों का दूसरा गरीबों का

साल 2019 में हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी थीं। एजेंसी के अनुसार, संभावनाएं जताई जा रही हैं कि उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर में कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चर्चाएं और अहम फैसले लिए जा सकते हैं। पार्टी का एक वर्ग लगातार नेतृत्व में बदलाव की मांग कर रहा है।

कांग्रेस का यह चिंतन शिविर ऐसे समय पर हो रहा, जब पार्टी लगातार हार का  सामना कर रही है। हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी को हर जगह हार का मुंह देखना पड़ा था। पार्टी चिंतन शिविर 13 मई को सोनिया गांधी के संबोधन से शुरू होगा और राहुल गांधी के भाषण से खत्म होगा।

Share.
Exit mobile version