नई दिल्ली : रोहिणी इलाके में सोमवार की सुबह सैर पर निकले दिल्ली कांग्रेस के नेता हरि किशन जिंदल (62) की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई। वह प्रशांत विहार में रहते थे। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कार चालक की पहचान (Congress Leader Dies In Road Accident) रोहिणी सेक्टर-14 निवासी चिराग चौधरी (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।

इसे भी पढ़ें – केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलेगी या नहीं, शुक्रवार को आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

पूछताछ में कार चालक चिराग ने बताया कि सोमवार सुबह वह अपने कुछ दोस्तों को रोहिणी छोड़ने जा रहा था। इस बीच अचानक एक मोड़ पर कार से अपना नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुर इकबाल सिंह सिद्धू बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे रोहिणी सेक्टर 14 में एक कार दुर्घटना होने के संबंध में प्रशांत विहार पुलिस को सूचना मिली।

इसे भी पढ़ें – ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत 13 मई से : गोपाल राय

Congress Leader Dies In Road Accident – सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल व्यक्ति को रोहिणी के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया है। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हरिकिशन जिंदल के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार हरिकिशन जिंदल परिवार के साथ प्रशांत विहार स्थित बंदा बहादुर सोसाइटी में रहते थे। वह 2020 में वजीरपुर इलाके से कांग्रेस पार्टी से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके थे।

Share.
Exit mobile version