रामलला अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न हो चुका है. वहीं, अब इसके बाद एक समारोह भी आयोजित किया गया है. वहीं, थोड़ी ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन करेंगे.

इसे भी पढ़ें – मंदिर में विराजे रामलला, गर्भगृह से पहली तस्वीर, यहां करें दर्शन

पीएम ने किया हाथ जोड़कर किया नमन

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने वहां पहुंचे साधु-संतो को दोनों हाथ जोड़कर नमन किया. वहीं, इसके साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को राम मंदिर का चांदी से निर्मित मॉडल भेंट कर उनका सम्मान किया.

इसे भी पढ़ें – अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा आज, जाने शुभ मुहुर्त का समय

पीएम मोदी ने उपवाक किया पूर्ण

इससे पहले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में पीएम मोदी के साथ ही संघ प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी गर्भगृह में मौजूद रहीं. पीएम मोदी पिछले 11 दिनों से उपवास पर थे. इसके साथ ही वे 11 दिनों से जमीन पर सो रहे थे. वहीं आज उन्होंने अपने उपवास को भी पूर्ण किया.

Exit mobile version