बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शहीद हुए जिला लुधियाना के खन्ना में अग्निवीर शहीद अजय सिंह के परिवार के साथ दुख साझा करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान उनके निवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिवार को सहायता राशि का एक करोड़ रुपये का चेक भी दिया. मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब सरकार शहीदों के साथ है. उन्होंने अग्निवीर योजना में युवाओं के कार्यकाल को बढ़ाकर 20 साल तक करने का समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने शहीद की याद में गांव में एक प्रतिमा बनवाने, स्टेडियम का निर्माण इत्यादि मांगों को भी स्वीकार करने का भरोसा दिया.

इसे भी पढ़ें – मंत्री मीत हेयर आज फिरोजपुर से करेंगे सुपर-100 योजना का शुभारंभ

शहीद की बहन को दी जाएगी नौकरी

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि शहिद अजय की 6 बहने हैं और परिवार पर काफी आर्थिक बोझ बेटे की शहादत के बाद आ गया है. ऐसे में शहीद की एक बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शहीद की बहन को पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी दिए जाने की बात भी कही. वहीं शहीद के परिजन ने भी पंजाब सरकार की ओर से दिए गए सहयोग और आश्वासन पर संतुष्टि व्यक्त की. और कहा कि अपने बेटे के जाने का दुख तो है लेकिन इसके साथ ही उन्हें बेटे के बलिदान पर भी गर्व है.

इसे भी पढ़ें – पंजाब कैबिनेट बैठक में 10.77 लाख कटे हुए राशन कार्डों को किया गया बहाल

हम करते हैं शहीदों को सम्मान

साथ ही सीएम मान ने शहिद के घर पर किसी भी बीजेपी नेता या केंद्र सरकार के मंत्री के ना पहुंचने पर कहा कि पंजाब को अपने शहीदों की कीमत पता है. और हम जानते हैं कि देश को आजादी दिलवाने के लिए हमने कितनी शहादतें दी हैं. इसी वजह से हम अपने शहीदों का सम्मान करते हैं.

Share.
Exit mobile version