नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं चार अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा, दोनों ही कक्षाओं में हमने दो विषयों के पेपर के (CBSE Exam Date 2025) बीच उचित अंतर रखा है।

इसे भी पढ़ें – AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, तीन मौजूदा विधायकों के टिकट काटे

CBSE Exam Date 2025 – 12वीं की परीक्षा की डेटशीट प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। ये डेटशीट 40 हजार विषय संयोजन का ख्याल रखते हुए तैयार की गई है ताकि एक ही दिन में छात्रों के लिए दो विषयों की परीक्षा न पड़े। बोर्ड का कहना है कि छात्रों को तैयारी का पूरा समय मिले, यह ध्यान डेटशीट बनाते हुए रखा गया है। परीक्षा के शुरू होने से 86 दिन पहले डेटशीट जारी की गई है। पिछले साल के मुकाबले 23 दिन पहले पूरा शेड्यूल निकाला गया है। बोर्ड ने जल्दी रिलीज के फायदों को रेखांकित करते हुए कहा छात्र पहले से ही तैयारी शुरू कर सकते हैं, जिससे उन्हें परीक्षा के तनाव को दूर करने और बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें – केजरीवाल सरकार में दिल्ली मेट्रो का काम डेढ़ गुना तेज हुआ : सीएम आतिशी

10वीं में 15 फरवरी को पहली परीक्षा अंग्रेजी की होगी। परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होगी। विज्ञान की परीक्षा 20 फरवरी को होगी। सामाजिक विज्ञान की 25 फरवरी को, हिंदी की 28 फरवरी और गणित की परीक्षा 10 मार्च को आयोजित की जाएगी। 12वीं में पहली परीक्षा उद्यमिता की होगी। 20 फरवरी को कंप्यूटर एप्लिकेशन, 21 को फिजिक्स, 22 को बिजनेस स्टडी, 27 फवरी को कैमिस्ट्री, आठ मार्च को गणित, 11 मार्च को अंग्रेजी, 15 मार्च को हिंदी और 19 मार्च को इकोनमिक्स, 22 को राजनीतिक विज्ञान, और एक अप्रैल को इतिहास की परीक्षा होगी।

Share.
Exit mobile version