फाजिल्का : अबोहर के कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा हत्याकांड में एक बड़ी अपडेट सामने आई है। अबोहर की नगर थाना पुलिस मामले में एक गैंगस्टर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। पुलिस महाराष्ट्र की जेल में बंद आरोपी गैंगस्टर परवीन लोंकर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है, जिसे अदालत में पेश कर 3 दिन (big update in murder case) का पुलिस रिमांड दिया गया है।
फाजिल्का के एस.एस.पी. गुरमीत सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अबोहर में कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा हत्याकांड में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और इसी के तहत अब पुलिस महाराष्ट्र की जेल में बंद परवीन लोंकर नामक गैंगस्टर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। पुलिस को इस मामले से जुड़े होने की सूचना मिली थी।
क्या है मामला
गौरतलब है 7 जुलाई को अबोहर में मशहूर कपड़ा व्यवसायी संजय वर्मा (big update in murder case) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस मामले में अब तक लगभग 5 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से 2 आरोपियों की मौत हो चुकी है, जिन्हें पुलिस हथियारों की बरामदगी के लिए उनकी पहचान के आधार पर मौके पर ले गई थी। वहां आरोपियों के साथियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी मारे गए। फिलहाल हत्यारा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस का कहना है कि पुलिस टीमें तैनात कर दी गई हैं और जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।