• जानें दिल्ली में पेट्रोल के भाव

नई दिल्ली। देशभर में आम आदमी के महंगाई मुसीबतों का कारण बन रही है। बता दें कि कुछ दिनों के भीतर ही एक बार फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम। दरअसल, तेल के भाव आएं दिन वाहन वाले लोगों को झटका दे रहे हैं। क्योंकि शनिवार यानी आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है।

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 25 पैसे से लेकर 35 पैसे प्रति लीटर की बढोत्तरी हुई है।इसके साथ ही नई कीमत जारी होने के बाद दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 104.23 के पास पहुंच गई है।

वहीं देशभर के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव की बात करें तो कई शहर ऐसे हैं जहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार हो चुकी है। बता दें कि सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के गंगानगर शहर में हैं। इसके अलावा रत्नागिरी, लेह, मुम्बई, पटना , चेन्नई (101.27)आदि में हैं

Exit mobile version