पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भीषण हमला हुआ है. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने कलात के मंगोचर इलाके में पाकिस्तानी सेना के शिविर पर जबरदस्त अटैक कर दिया. बलूच विद्रोही के इस हमले में 17 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. मरने वाले सैनिकों की संख्या बढ़ भी सकती है. जानकारी के मुताबिक, बलूच (bla’s major attack in balochistans) विद्रोहियों ने मंगोचर की सैन्य चौकी को पूरी तरह से घेरकर अपने कब्जे में ले लिया है.
कलात में कई राजमार्ग वर्तमान में बीएलए के कंट्रोल में हैं. स्थिति वहां बेहद तनावपूर्ण हो गई है. बलूच विद्रोहियों ने मंगोचर में बड़े पैमाने पर हमला किया है. हमले के बाद मंगोचर के पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई.
इसे भी पढ़ें – अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर और फ्लाइट की टक्कर के हादसे में छिपी कई दर्दनाक कहानियां, पीड़ितों ने सुनाया दर्द
बलूचिस्तान में इस तरह की घटना कोई पहली बार नहीं हुई है. चार हफ्ते पहले भी पाकिस्तान के इस प्रांत में भीषण हमला हुआ था. बीएलए ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर भीषण अटैक किया था. इस आतंकी हमले में 47 लोगों की मौत हुई थी जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. पाक सेना के काफिले को तुर्बत के पास बेहमान इलाके में निशाना बनाया गया था.
bla’s major attack in balochistans – बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने इसको लेकर बयान जारी किया था. 13 वाहनों का काफिला जब कराची से तुर्बत में फ्रंटियर कोर्ट हेडक्वार्टर की ओर जा रहा था तभी बलूस सैनिकों ने उस पर हमला कर दिया.