नई दिल्ली : लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के एक संपादकीय ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। एक बार फिर उन्होंने खास तबके के हाथ में देश की अधिकतर ताकत होने की (BJP On Rahul’s Match Fixing Comment) बात लिखी। और इसे मैचफिक्सिंग का नाम दिया है। उनके इन विचारों पर भाजपा दिग्गजों ने सख्त ऐतराज जताया है।

इसे भी पढ़ें – बिना उचित प्रक्रिया के घर तोड़ना यूपी सरकार को पड़ा महंगा, 25 लाख देना होगा मुआवजा

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी राय पोस्ट की। उन्होंने लिखा, राहुल गांधी द्वारा भारत के पूर्व राजपरिवारों को बदनाम करने के प्रयास की कड़ी निंदा करती हूं। एकीकृत भारत का सपना भारत के पूर्व राजपरिवारों के बलिदान के कारण ही संभव हो पाया। ऐतिहासिक तथ्यों की आधी-अधूरी व्याख्या के आधार पर लगाए गए निराधार आरोप पूरी तरह से
अस्वीकार्य हैं।

BJP On Rahul’s Match Fixing Comment – केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। कहा, नफरत बेचने वालों को भारतीय गौरव और इतिहास पर व्याख्यान देने का कोई अधिकार नहीं है। राहुल गांधी की भारत की समृद्ध विरासत के बारे में अज्ञानता और उनकी औपनिवेशिक मानसिकता ने सभी हदें पार कर दी हैं।

इसे भी पढ़ें – PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ‘ऐतिहासिक’ जीत पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी

आपकी असहमति केवल कांग्रेस के एजेंडे को और उजागर करती है-राहुल गांधी आत्मनिर्भर भारत के चैंपियन नहीं हैं; वह केवल एक पुराने अधिकार का उत्पाद हैं। भारत की विरासत ‘गांधी’ शीर्षक से शुरू या समाप्त नहीं होती है। केवल पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही हमारे असली योद्धाओं की कहानियों का जश्न मनाया जा रहा है।भारत के इतिहास का सम्मान करें, या उसके लिए बोलने का दिखावा न करें।

Share.
Exit mobile version