Best Diploma Courses After 12th – आजकल की पीढ़ी ज्यादा मेहनत में विश्वास नहीं रखती और स्कूलिंग के बाद वह कोई प्रोफ़ेशनल कोर्स कर के जल्द से जल्द अधिक कमाने में यकीन करते है| आज के दौर में जल्द से जल्द किसी भी श्रेणी में एक अच्छा खासा ज्ञान प्राप्त कर नौकरी पा लेना एक बहुत ज़रूरी बात बन चुकी है| इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताएंगे जिनको कर के आप रोजगार प्राप्त कर सकते हैं|
आपको बता दे की व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए डिप्लोमा पाठ्यक्रम विकसित देशों में सबसे लोकप्रिय विकल्प हैं| एक लोकप्रिय समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में आवेदनों की संख्या में पिछले साल से 15% की वृद्धि देखी गई है| तो इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि डिप्लोमा क्षेत्र में युवाओं का रुझान किस प्रकार बढ़ता दिख रहा है| तो चलिए आज हम आपको Best Diploma Courses After 12th के अंतर्गत स्कूलिंग के बाद चुन सकते हैं ये कोर्स के बारे में बताते है|
Best Diploma Courses After 12th – डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा
जैसे कि हमने आपको बताया था कि डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है आपके कैरियर के लिए| डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में आपको यही सिखाया जाता है कि आप कैसे डिजिटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अपने कंपनियों को उनके इच्छा अनुसार उपलब्धि प्राप्त करा सके| आज के वक्त में हर एक बिजनेस में डिजिटल मार्केटर्स की ज़रूरत पड़ती है|
डिजिटल मार्केटिंग पाठ्यक्रम में अध्ययन के प्रमुख क्षेत्र हैं:-
- कंटेंट राइटिंग
- सर्च इंजन ऑप्टोमेटिक्स
- वेब बिल्डिंग, ऑप्टिमाइजेशन
- एसईओ एक्सिक्यूटिव
- सोशल मीडिया एनालाइस्ट
- सोशल मीडिया मैनेजर
- डिजिटल ब्रांडिंग पोजिशन
भारत में डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञों के लिए लगभग सभी नौकरी की आवश्यकताएँ निजी क्षेत्र द्वारा बनाई गई हैं और एक डिजिटल मार्केटिंग स्नातक का शुरुआती वेतन लगभग 15, 000 से 20, 000 प्रति माह हो सकता है|
डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
जी हाँ आपने बिल्कुल सही सुना अगर आप अपना कैरियर पत्रकारिता में बनाना चाहते है और आप चाहते है कि बिना कोई समय व्यर्थ किए पत्रकारिता के जगत में काम करना चाहते है तो आप पत्रकारिता में डिप्लोमा कोर्स कर सकते है| भारत में कई ऐसे कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीज है जो पत्रकारिता में डिप्लोमा कोर्स करवाते है| उन सारे कॉलेजेस में सबसे बड़ा नाम IIMC है जो कि भारत का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज है पत्रकारिता के लिए|
डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग
आज कल इंजीनियर्स की बाज़ार में काफी अधिक मांग है| डिप्लोमा इंजीनियर्स भी इन दिनों बहुत ज़्यादा मांग में हैं| कोर्स पूरा करने के बाद, कोई भी आसानी से कोर उद्योगों या अन्य सम्बंधित उद्योगों में आसानी से जॉब ले सकता है, जो कि उनके योग्यता पर निर्भर करता है|
इसे भी पढ़े: करियर ऑप्शंस फ़ॉर कॉमर्स स्टूडेंट्स : 12th के बाद कौन-कौन से कोर्स चुनें
साथ ही विदेश में काम करना भी एक विकल्प खुल जाता है| डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के बारे में बात करते हुए, डिप्लोमा इंजीनियरिंग में सबसे अच्छे कोर्स हैं-इलेक्ट्रिकल, सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग| आप अन्य शाखाओं जैसे-कंप्यूटर, एरोनॉटिकल आदि के लिए भी जा सकते हैं|
किसी विदेशी भाषा में डिप्लोमा (Best Diploma Courses After 12th)
विदेशी भाषा के टीचर की स्कूलों और प्राइवेट कंपनियों में मांग बहुत ज़्यादा बढ़ गई है इसलिए किसी विदेशी भाषा में डिप्लोमा करके आप अपना अच्छा करियर बना सकते हैं| फ्रेंच, जर्मन, जैपनीज़, स्पेनिश और चाइनीज जैसी भाषाएँ काफी प्रचलन में हैं| बहुत सारी यूनिवर्सिटी और इंन्स्टीट्यूट इन भाषाओं में डिप्लोमा कोर्स करवाते हैं| दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजों में भी विदेशी भाषाओं के कोर्स हैं| इसके अलावा मुंबई यूनिवर्सिटी और पुणे यूनिवर्सिटी में भी विदेशी भाषाओं के कोर्स हैं| एक साल या दो साल का कोर्स के करने के बाद आप हर महीने बीस हज़ार से ऊपर कमा सकते हैं|
कुछ कॉलेज जहाँ आप यह कोर्स कर सकते हैं:-
- जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी
- डिपार्टमेंट ऑफ़ फॉरेन लैंग्वेजेज, सावित्री फुले पुणे यूनिवर्सिटी
- डिपार्टमेंट ऑफ़ जर्मन, यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई
नर्सिंग में डिप्लोमा
बारहवीं करने के बाद अगर आप मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं लेकिन डिग्री कोर्स की इच्छा नहीं है तो आप नर्सिंग का डिप्लोमा भी कर सकते हैं| हालांकि इसके लिए एंट्रेंस टेस्ट भी देना पड़ सकता है क्योकि कई जगहों पर प्रवेश परीक्षा के आधार पर तो कहीं मेरिट के आधार पर ही एडमिशन दिया जाता है| हर कॉलेज में एडमिशन के आधार अलग होते हैं| ये कोर्स करके आप दस से चालीस हज़ार हर महीने कमा सकते हैं|
तो ये थे Best Diploma Courses After 12th यह तो हमारी तरफ से कुछ सबसे अच्छे डिप्लोमा कोर्सेज थे| लेकिन हमेशा याद रखें कि जिस क्षेत्र में आपकी सबसे ज़्यादा रुचि हो, सबसे ज़्यादा पढ़ने का मन करें तो उसी क्षेत्र में आप अपना कैरियर बनाएं|
Image source : stoodnt.com