भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन ने इतिहास रच दिया है। अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले 619 विकेटों के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं। वहीं, विश्व क्रिकेट के परिपेक्ष्य में देखें तो मुथैया मुरलीधरन के नाम सबसे अधिक विकेट झटकने का रिकॉर्ड दर्ज है।

ये भी पढ़ें – IND vs ENG 3rd Test Day 1 : भारत के तीन विकेट गिरे, खराब शुरूआत के बाद रोहित-जडेजा ने संभाली पारी

पिता को समर्पित की उपलब्धि

उन्होंने 133 मैचों में 800 विकेट झटके थे। अश्विन ने 500 विकेट की उपलब्धि को अपने पिता को समर्पित किया है। वहीं, 500 विकेट लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अश्विन को बधाई दी है। साथ ही सचिन तेंदुलकर, इरफान पठान और वीरेंद्र सहवाग सहित अन्य दिग्गज क्रिकेटरों ने अश्विन को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें – आईपीएल 2024 में वापसी के लिए तैयार ऋषभ पंत, अभ्यास किया शुरू

केवल 98 मैच में लिए 500 विकेट

बता दें, अश्विन ने 98 टेस्ट मैचों में 500 विकेट अपने नाम किया है। हालांकि, निजी कारणों के वजह से अश्विन टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि अश्विन की माता जी की तबियत खराब होने के कारण वें अब इस तीसरे टेस्ट में भाग नहीं ले पाएंगें।

Exit mobile version